Site icon Youth Ki Awaaz

हाथरस : जिला अधिकारी अर्चना वर्मा ने ग्राम चौपाल लगा सुनी जनसमस्याएं

हाथरस : भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वार्ता करने एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से विकासखण्ड हसायन के ग्राम पंचायत जरैया में जिला अधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी महोदया का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। 

जिला अधिकारी ने कहा कि चौपाल का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाना एवं लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। जिला अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए । उन्होंने गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण कराने तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु आहार में संतुलित पुष्टाहार शामिल करने का आवाहन किया। शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का बेहतर लाभ जनता को उपलब्ध कराने हेतु लेखपाल, एडीओ पंचायत, प्रधान, पंचायत सहायक को संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल में लोगों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया। चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया। जिस पर जिला अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश, डीपीआरओ सुबोध मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार कुरील, उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान, सीएमओ मंजीत सिंह, बीएसए, एसबीएसए, एसडीओ विद्युत ज्ञानप्रकाश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एमओआईसी डॉ. अंकुश सिंह, एडीओ पंचायत प्रेमकिशोर यादव, एडीओ आईएसबी अरविंद कुमार, एडीओ आईएसबी एनआरएलएम दीपक रघुवंशी, ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं चौपाल लगने से पूर्व डीपीआरओ सुबोश जोशी ने ग्राम पंचायत भवन ( मिनी सचिवालय ) एवं पुस्तकालय का निरीक्षण करने के साथ ही ग्राम प्रधान तथा पंचायत सहायक को ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु प्रचार प्रसार, जागरूक करने एवं पात्र व्यक्तियों के शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के आवेदन करने के निर्देश दिए।
Exit mobile version