हाथरस : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नौ दिसंबर को मथुरा रोड स्थित खेल स्टेडियम में होने वाले समारोह में करीब 350 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। इसे लेकर चल रही तैयारियों का परियोजना निदेशक (पीडी) राजेश कुरील, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को निर्देश दिए।
डीएम अर्चना वर्मा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन हेतु नामित किया।
शासन के निर्देश पर इस योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इस क्रम में प्रशासन की ओर से सभी नगर निकायों व ब्लॉकों से पात्र कन्याओं की सूची एकत्रित की गई है। अब तक जिला प्रशासन को करीब 350 कन्याओं के विवाह के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।
नौ दिसंबर को खेल स्टेडियम में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। खेल स्टेडियम में मंडप और मंच आदि बनाने का काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल पर चल रहीं तैयारियों का बुधवार को पीडी और जिला समाज कल्याण अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधीनस्थों को पार्किंग आदि स्थलों का चयन कर जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।