प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को कस्बे में खाद, बीज और कीटनाशकों की दुकानों पर छापा मारा। टीम ने इन दुकानों पर खाद के स्टॉक की जांच की और विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसानों को खतौनी के आधार पर ही खाद का वितरण करें और उनका पूरा ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करें।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) साहित्य प्रकाश मिश्र, एसडीएम अजंली गंगवार व उपकृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उच्चधिकारियों के आदेश पर कस्बे में कालाबाजारी की सूचना पर खाद, बीज और कीटनाशक व्यवसाइयों के यहां छापा मारा। कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
इस दौरान दुर्गा ट्रेडर्स, कृषक खाद भंडार और अग्रवाल फर्टिलाइजर्स के स्वामी दुकान बंद कर भाग गए और इनके विरुद्ध उक्त दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए। अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी खतौनी लेकर खाद प्राप्त कर सकते हैं।