Site icon Youth Ki Awaaz

“ टैग मत करें ”

“ टैग मत करें ”

डॉ लक्ष्मण झा “परिमल “

====================

जरा सोचें

आपके लेखों को अधिकाशतः

लोग नहीं देखता और नहीं पढ़ता है

आपकी लेखनी ,

आपके गीतों और आपके सुर

को शायद ही कभी कोई गुनगुनाता है

वो तो आपको

भ्रम जाल में रखने के लिए

लाइक ,लव ,केयर ,हाहा कर देता है

कभी -कभी तो

रिझाने और लुभाने के लिए

हल्की -फुलकी कमेन्ट लिख देता है

सब अपनों में

सिमटने का अनोखा अंदाज़

अपनाना अब लोगों को आ गया है

अपनी तस्वीर

जन्म दिन ,सालगिरह ,हवाई

यात्रा इत्यादि चिपकाना आ गया है

सही में हम

कुछ अशिष्ट इन परिवेशों में

जान -बुझकर अशिष्टता कर रहे हैं

अपनी बचकानी

हरकतों में फँसकर भूल से

टाइमलाइन पर टैग करते जा रहे हैं

पको पता नहीं

लखों टैग से आहत होकर

आपको सदा ही अनदेखी ये करते हैं

कभी – कभी तो

आप से तंग होकर आपको

अपने फेसबूक से अन -फ्रेंड कर देते हैं

अपनी प्रतिभा को

धूमिल कभी भी ना कीजिए

अपने टाइमलाइन का खुद उपयोग करें

आपके गुण और

आपके आचरण का सदुपयोग

आप अपने रंगमंच पर खुद ही प्रयोग करें !!

=====================

डॉ लक्ष्मण झा “परिमल “

साउंड हेल्थ क्लिनिक

डॉक्टर’स ले

दुमका

झारखं

22.12.2022

Exit mobile version