बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस धूमधाम से मनाया। इस बीच बच्चों ने सैंटा क्लास बनकर उपहार बांटे। इस दौरान अध्यापकों ने बच्चों को सेंटा क्लास की मानवता से रूबरू कराया। क्रिसमस डे पर कार्यक्रम का शुभारंभ बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने किया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सैंटा क्लास मानवता के प्रति प्रेम की भावना रखते थे। संसार को खुश रखने की प्रेरणा देते थे। इस बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों और टीचर ने सैंटा क्लॉस का रूप धारण कर कार्यक्रम को सुंदर बना दिया। संगीत के साथ सैंटा क्लास बने छात्र छात्राओं ने जमकर नृत्य किया। इस बीच सेंटा क्लास ने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांट कर खुश किया। इस दौरान छात्राओं ने 14 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री सजाया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जुनैद, हस्सान, मानया सिंह, श्रेयांश माहिरा, जेनवी, हसन, अल्फा, हामिद रजा, सुधांशु, निशांत, फरीद, अलीद आदि बच्चों ने सैंटा क्लास का वेशभूषा धारण कर क्रिसमस डे बनाया।
इस अवसर पर प्रबंधक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री, जावेद आलम, मोहम्मद अली, सारिका माथुर, मयंक आर्य, नूरजहां, वशी, हिना, शीतल, प्रीति क्वात्रा, आरिफ रजा, शबा नाज, शिल्पी यादव, शिवली, अमन जोहरी, शुमैला, असलम, कोमल गोस्वामी, बरखा, रुबीना, विकास, आकाश आदि का सहयोग रहा।