Site icon Youth Ki Awaaz

डियर सोसाइटी! मेरे कुछ सवाल हैं

Girl

आज कुछ लिखना नही चाहती बस कुछ सवाल है जो है तुमसे डियर सोसाइटी।

क्यों तुम्हे अपने घर से ज़्यादा मेरे घर में दिलचस्पी है?

क्यों तुम मेरे छोटे कपड़ों से मेरे चरित्र पर सवाल खड़े कर देते हो?

नज़र गंदी तुम्हारी और दोष हम लड़कियों पर डाल देते हो?

क्यों तुमने प्यार का मतलब बदल कर रख दिया, क्यों इसे बस शरीर से जोड़ लिया? 

तुम बस सोशल मीडिया पर बस ज्ञान देते हो और असल ज़िंदगी में कुछ और ही करते हो?

क्यों एक दिखावे की ज़िंदगी जी रहे हो?

क्यों पेड़ काट कर उसी को बचाने की कुहार लगाते हो?

किसने हक दिया तुम्हे डियर सोसाइटी, हो कोन तुम?

पैसा कमाऊ तो कामयाब हूं, वर्ना तो भोज हूं मैं,

धर्म के नाम पर लड़ लेते हो और जब जान पर आती है तो डॉक्टर से उसका धर्म नही पूछते क्यों?

मुझे तुमसे शिकायत है डियर सोसाइटी, सवाल कई है पर हैं

कैसे पूछो क्या जवाब दोगे तुम?

डियर सोसाइटी 

Exit mobile version