जिले में संचालित अस्थायी व स्थायी गोशालाओं में गोवंशों की स्थिति का मुआयना करने के लिए सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ सुबोध जोशी ग्राम पंचायत गौजिया में बनी अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला के चारों ओर ऊंची तार की फेंसिंग करने के निर्देश दिए।
डीपीआरओ ने गोशाला के भूसा स्टोर, पानी, चारा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गोपालकों व ग्राम प्रधान से गोशाला संचालन के बारे में जानकारी ली। सर्दी के मौसम को देखते हुए कुछ जरूरी सुविधाओं को करने के निर्देश दिए। डीपीरआरओ ने कहा कि ग्रामीणों से सहयोग लेकर गोशाला का बेहतर ढंग से संचालन किया जा सकता है।