Site icon Youth Ki Awaaz

“ जेयर बॉल्सनारो को तिरस्कार ,श्री नरेंद्र मोदी को सत्कार “ ?

“ जेयर बॉल्सनारो को तिरस्कार ,श्री नरेंद्र मोदी को सत्कार “ ?

                       डॉ लक्ष्मण झा “ परिमल “ 

=========================================

आज ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बॉल्सनारो का अस्तित्व खतरे में है ! उनके कोरोनो कुप्रबंधन के परिणाम स्वरूप विश्व में सबसे अधिक मौतें ब्राजील में हुईं हैं ! आपदा प्रबंधन के दिशा में उनकी नाकरात्मक छवि बनी ! अस्पताल प्रबंधन ,दवाईयाँ ,सुई इत्यादियों की कमियों ने राष्ट्रपति जेयर बॉल्सनारो को विरोध का सामना करना पड़ रहा है ! लोग सड़क पर उतर कर उनके पुतले को जला रहे हैं ! उनके विरोध में “ महाभियोग लाने की मांगें हो रही है ! “ आमेजन “ जंगलों के विध्वंस में इन्हीं का योग दान हैं ! आज भारत का भी नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित नहीं माना जा सकता ! इनके मिथ्या सपनों के जाल में हम उलझते चले गए ! बेरोजगारी ,महँगायी ,नोटबंदी इत्यादि के मार सहते रहे ! और फिर कोरोना की कुप्रबंधन से बहुत लोगों की जानें चलीं गयीं ! ऑक्सीजन की कमी ,अस्पतालों की कमी ,चिकित्सकों की कमी ,दवा और सुई की कमी ने इनका पोल ही खोलकर रख दिया ! इन्होंने भी “ आरे “ जंगल कटवाए ! अपने फंड का गलत उपयोग किया ! नकली वेंटीलेटर खरीदे गए ! किसानों की अनदेखी की गई ! “ब्रिस्ता परियोजना “की चाह इत्यादि बातों पर तो लोगों के विरोध झलकते हैं !पर यह दो तरह की रीत क्यों “ जेयर बॉल्सनारो को तिरस्कार ,श्री नरेंद्र मोदी को सत्कार “ ?

==================

डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”

साउंड हेल्थ क्लिनिक

एस ० पी ० कॉलेज रोड

दुमका

झारखण्ड

भारत

Exit mobile version