Site icon Youth Ki Awaaz

हाथरस में 13 दिसंबर को लगेगा वृहद रोजगार मेला, करें आवेदन

हाथरस : बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जनपद हाथरस में जिला अधिकारी महोदया अर्चना वर्मा के निर्देशन में 13 दिसंबर 2022 को दून पब्लिक स्कूल आगरा रोड़ हाथरस में एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । यह जानकारी जिला अधिकारी महोदया के स्टेनो शैलेश कृष्ण जी ने ट्वीट के माध्यम से साझा की है। इस मेले का उद्देश्य विभिन्न योग्यताओं में उत्तीर्ण युवाओं को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। वृहद रोजगार मेले के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में प्रतिभाग करने हेतु अपना रिज्यूम तथा समस्त शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं सेवायोजन पोर्टल का पंजीकरण कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। इस मेले से जूनियर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई० टी० आई०, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि के अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत करना अनिवार्य है।

सेवायोजन पोर्टल पर खुद को इस प्रकार करें पंजीकृत

बेरोजगार युवा जो रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह sewayojan.up.nic.in पर जाकर ” न्यू अकाउंट ” पर क्लिक करें तथा श्रेणी में जॉबसीकर पर क्लिक कर सभी विवरण भरें तथा अब ओटीपी वेरिफाई करने पर आईडी पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे लॉग इन होने पर “प्रोफाइल प्रविष्टि” पर क्लिक करें जिसमें विभिन्न टैब / पृष्ठ प्रदर्शित होगें सबको भर लें । ध्यान रहे जो लागू न हो उसे न भरें। अंतिम पृष्ठ ‘ घोषणा ‘ में ‘ मैं सहमत हूं ‘ पर क्लिक करें तथा ‘ X 10 प्रिंट करें ‘ टैब पर क्लिक कर पंजीकरण कार्ड प्राप्त होगा । पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टॉल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क करें।

Exit mobile version