Site icon Youth Ki Awaaz

हाथरस में कई मेेेेेडिकल स्‍टोर पर छापा, दवा विक्रेताओं में मची खलबली

Raid on Medical Stores

एसीएमओ डा. नरेश गोयल ने कई मेडिकल स्टोर व निजी अस्पतालों में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान कई जगह मेडिकल स्टोर की आड़ में पैथोलाजी खोलकर मरीजों की जांच व उन्हें देखा जा रहा था।

उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस में एसीएमओ डा. नरेश गोयल ने कई मेडिकल स्टोर व निजी अस्पतालों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई जगह मेडिकल स्टोर की आड़ में पैथोलाजी खोलकर मरीजों की जांच व उन्हें देखा जा रहा था। एसीएमओ ने कार्रवाई कर कई मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए। 

मेडिकल स्‍टोर की आड़ में पैथोलोजी लैब

एसीएमओ ने वंदना क्लीनिक स्टोर बसतोई का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि क्लीनिक आयुर्वेदिक एवं यूनानी अलीगढ़ के डा. राकेश कुमार बीएएमएस के नाम से पंजीकृत है, लेकिन राकेश कुमार की जगह उनके भाई राजेंद्र कुमार द्वारा एलोपैथिक का उपचार मरीजों को किया जा रहा था। नोटिस देकर चार दिन में जवाब मांगा गया है। मां दुर्गा मेडिकल स्टोर रति का नगला हसायन पर मेडिकल स्टोर संचालक सुजान सिंह व जयपाल सिंह द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में पैथोलाजी लैब खोलकर मरीजों की जांच व मरीजों को देखा जा रहा था संचालक को नोटिस दिया गया।

शिवम मेडिकल स्टोर पर भी संचालक दीवान सिंह द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था उन्हें भी नोटिस दिया। इसके साथी शिवशक्ति हास्पिटल हाथरस जंक्शन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में डा. अनुपस्थित मिले नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

Exit mobile version