Site icon Youth Ki Awaaz

हाथरस : निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए किया मंथन

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निकाय चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने पर जोर दिया।

एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, अपराधों की रोकथाम एवं आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों का रिकॉर्ड समय से अपडेट किया जाए। दिन और रात्रि में अधिकारी समय-समय पर हवालात का निरीक्षण करें एवं थानों में अनावश्यक रूप से किसी को न बैठाया जाए। 
थाने में प्रतिदिन प्राथमिकता से जनसुनवाई करते हुए आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व मानवीय व्यवहार किया जाए। उनके बैठने और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसपी ने अपराध नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अवैध जुआ, सट्टा, अवैध और मिलावटी शराब का क्रय-विक्रय पूर्ण रूप से बंद कराया जाए। 
Exit mobile version