Site icon Youth Ki Awaaz

समोसा खिलाने के बहाने मड़इया में ले जाकर दो लोगो ने किया बलात्कार

सतना।।मामला है सतना जिले का जहां 1 सितम्बर 2022 को फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिंनांक 31.08.2022 को आरोपी सलमान मुस्कान समोसा खिलाने के बहाने बजरहा टोला के कबाड दुकान मे ले गया वहाँ पहले से खन्ना बारी मौजूद था। इसके बाद दोनो मिलकर फरियादिया को घसीटकर कबाड दुकान के बगल मे बने मडइया मे ले जाकर फरियादिया के साथ दोनो बलात्कार किए।

मामले के आरोपी सलमान मुस्कान को कायमी दिनांक के एक दिन बाद गिरफ्तार किया जाकर जेल भेज दिया गया था। मामले के फरार आरोपी खन्ना बारी पिता धुन्ना बारी उम्र 30 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पीछे बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली सतना हाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना सिविल लाइन जिला रीवा की पता तलाश लगातार की गई। आरोपी के न मिलने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा 10,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया ।

प्रकरण के फरार आरोपी खन्ना बारी पिता धुन्ना बारी उम्र 30 वर्ष निवासी झूलेलाल मंदिर के पीछे बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली सतना हाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना सिविल लाइन जिला रीवा को ट्रांसपोर्ट नगर जिला रीवा से उसके बडे भाई भुल्ला बारी के घर से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version