सतना।।थाना मैहर मे दिवस अधिकारी ड्यूटी पर लगे गोविन्द तिवारी को दिनांक 20/11/2022 सूचना प्राप्त हुई कि पप्पी चौधरी पति रामू चौधरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम पहाड़ी थाना मैहर मनीष चौधरी व्दारा मिट्टी का तेल डालकर पप्पी चौधरी के शरीर मे आग लगा देने के कारण आग से जलकर उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल मैहर मे भर्ती है।
सूचना पर सिविल अस्पताल मैहर पहुचकर पप्पी चौधरी से पूछताछ करने पर दिनांक 20/11/2022 को मनीष चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी उम्र 22 साल निवासी करियापानी मैहर के व्दारा कई बार फोन करने पर पप्पी चौध री व्दारा फोन नहीं उठाये जाने के कारण मनीष चौधरी गुस्से मे आकर बोला कि मैने कितनी बार फोन लगाया तूने फोन क्यों नही उठाया महिला भाभी द्वारा बताया गया कि मै बगल में चाची के यहां बैठी थी इसलिये फोन नही उठाया इसी बात को लेकर कहासुनी में दो तीन झापड़ मारा और गुस्से मे गैलन मे रखा हुआ मिट्टी का तेल दूर से छिड़ककर दूर से ही माचिस की तीली जलाकर फेंककर भाग गया।
डॉक्टर द्वारा ए. एल. सी. कर 30 प्रतिशत जलना बताये हत्या की नियत से मिट्टी का तेल पप्पी चौधरी के शरीर में डालकर भाग गया सूचना पर तत्काल दबिश देकर संदेही देवर मनीष चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी उम्र 22 साल निवासी करियापानी मैहर को हिरासत में लिया गया महिला की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 944/2022 धारा 307 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। संदेही देवर मनीष चौधरी से पूछताछ जारी है।