Site icon Youth Ki Awaaz

भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक

भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास बनाते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे। ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट के सामने जीत हासिल की है।

ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

42 वर्ष के ऋषि सुनक के राजनीतिक सफर की बात करे तो वो साल 2015 में पहली बार सांसद बने 2017 में फिर दोबारा सांसद बने इसके बाद 2018 में वो मंत्री बने फिर 2019 में सांसद बने और जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री बने और अब साल 2022 में वो प्रधानमंत्री पद पर बैठने जा रहे है।

ऋषि सुनक की पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने ऑक्सफोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में फर्स्ट के साथ स्नातक किया। 2006 में, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।

ऋषि सुनक भारत के विख्यात उद्योगपति और इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं, उन्होंने अक्षता मूर्ति से साल 2009 में शादी की थी।

ये भारत के इतिहास में पहली बार है और ब्रिटेन के भी की कोई भारतीय वहां के सर्वोच्च पद पर बैठेगा।

Exit mobile version