यूथ की आवाज़ हिन्दी को तलाश है एक कम्यूनिटी मैनेजर की। उम्मीदवारों के पास मीडिया या कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में तजुर्बा हो तो उन्हे वरीयता दी जाएगी। कम्यूनिटी मैनेजर का काम मुख्य रूप से YKA के राइटर्स की कम्यूनिटी के साथ काम कर उन्हें बेहतर तरीके से लिखने में मदद करना, और साथ ही कम्यूनिटी को और बड़ा बनाना होगा।
जॉब रोल:
- YKA पर आने वाले लेखों को रिव्यू करना और उसके आधार पर राइटर्स के साथ मेल पर फीडबैक या इनपुट शेयर करना
- YKA की कम्यूनिटी के साथ नियमित रूप से संवाद करना
- विभिन्न प्रोग्राम्स और कैंपेन्स के माध्यम से YKA की कम्यूनिटी को इंगेज करना
- सोशल मीडिया प्लैट्फॉर्म और अन्य डिजिटल माध्यमों से लोगों को हमारे प्लैट्फॉर्म पर लिखने के लिए प्रेरित करना
- नए मुद्दों और नए राइटर्स की प्लैट्फॉर्म पर उपस्थिति बनाए रखने के लिए कैम्पैन डिजाइन और एक्सक्यूट करना
- पब्लिशर और अन्य प्लैट्फॉर्म्स के साथ पार्ट्नर्शिप या उन्हें मौजूदा कैम्पेन के साथ जोड़ना
- SEO और अन्य तरह के आर्टिकल लिखना
योग्यता:
- हिन्दी पर मजबूत पकड़ और साथ ही अंग्रेजी की जानकारी
- सोशल मीडिया के अलग अलग प्लैट्फॉर्म्स की सही समझ
- गूगल एनालिटिक्स की बढ़िया जानकारी
- बढ़िया कम्यूनिकेशन स्किल
- नए राइटर्स को विभिन्न मुद्दों पर लिखने के लिए प्रशिक्षित करने की योग्यता
- हिन्दी भाषी क्षेत्रों के मुद्दों और युवाओं की पसंद को लेकर बढ़िया समझ
- जेन्डर, कास्ट, अल्पसंख्यक, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य अधिकार संबंधी विषयों पर जानकारी और सीखने की चाह
- किसी एक रोल में ना बंधकर प्लैट्फॉर्म और रीडर्स के लिए हर ज़रूरी उपाय पर काम करने को लेकर उत्साह
- मीडिया या कम्यूनिकेशन के क्षेत्र मे 2-3 साल का तजुर्बा होने पर प्राथमिकता दी जाएगी
अगर आप इच्छुक हैं तो careers@youthkiawaaz.com पर अपना CV और एक कवर लेटर मेल करें
आपके मेल का सब्जेक्ट “Community Manager Hindi” होना चाहिए