Site icon Youth Ki Awaaz

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के चांचीडांड (1) गांव में छत्तीसगढ़िया

प्रतापपुर/अजीर युवा मितान क्लब चांचीडांड द्वारा दिनांक 8:10 2022 दिन शनिवार को स्कूल ग्राउंड कुरान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें से15 वर्ष से 40 वर्ष एवं 41 से 90 वर्ष इसमें महिला पुरुष सभी को खुलवाया गया खेल जैसे प्रकार 100 मीटर दौड़ खो खो कबड्डी रस्साकशी उठनी डंडा पिठू कंचे खेल बाटी जैसे खेल का आयोजन कराया गया था तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देख सिलेक्शन किया गया अनित सभी खिलाड़ी को 15 से 20 अक्टूबर को जोन स्तरीय में भेजना है राजीव युवा मितान क्लब चौकीदार के युवा मितान अध्यक्ष गौरीशंकर एवं युवा मितान सदस्यों की उपस्थिति में यह पूरा कार्यक्रम कराया गया जिसमें रामेश्वर सिंह भागीरथी जोगेश्वर समर बहादुर आशीष अध्यक्ष गौरीशंकर खुद एक प्लेयर हैं और वह अपने टीम एवं टीम खेल को आगे स्तर तक ले जाने का प्रयास करेंगे परम आदरणीय आदरणीय निशांत बड़े भैया जो कि अच्छे मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम कराया गया मैं उनको धन्यवाद दिया अध्ययन अध्यक्ष गौरीशंकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई योजना से बड़े बुजुर्गों में खेल के प्रति महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 

सरकार की इस योजना से सभी ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्न है राजीव युवा मकान कलर चौकीदार एक में संरक्षक उर्मिला उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ग्राम सचिव रामेश्वर के अथक प्रयास से पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ
Exit mobile version