अलीगढ़ : अलीगढ़ में आए दिन पानी जम जाता है नालों पर लेकिन जनता कहां तक क्या करेगी बड़ी कोशिशों के बावजूद अभी नाले साफ नहीं हुए हैं। और नगर निगम का भी इलेक्शन आ रहा है। अब यह देखते हैं कि इलेक्शन में कौन इस नाले को साफ करवाते हैं।
नाला साफ हो गया तो पानी जमा नहीं रहेगा । यहां तक के बरसात का भी पानी नहीं रुकेगा ।
तो मेरा मानना और कहना यह है कि नाला साफ करवाया जाए। नगर निगम के तरफ से और जितने भी वार्ड सदस्य हैं यह काम लेले। नाला साफ करवाएं बुलडोजर मंगवाए और नाला साफ करवाइए और साफ करवाते रहते हैं लेकिन नाला जाम हो जाता है यह पूरा साफ होना चाहिए ।आरसीसी होना चाहिए जैसे सिविल लाइन में नाला को बनाया गया वैसे इधर भी नगर निगम को देखना चाहिए। शुक्रिया अब्दुल हाजी अली अधीक्षक पटवारी नंगला रियाज कॉलोनी बरौली बाईपास रोड अलीगढ़ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन युवा नेता