Site icon Youth Ki Awaaz

हजारीबाग से बड़कागांव सिरमा में हुए घटना पे आवाज उठा रहे है :– बाबर

समाजसेवी बाबर कुरैशी ( Babar Qurashi ) साहब है जो हजारीबाग से #बड़कागांव सिरमा में हुए घटना पे आवाज उठा रहे है 

 
बडकागांव सिरमा में जशन-ए-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मौके पर एक बहुत बड़ी घटना घट गई थी जिसमें 6 लोगों को 11 हजार तार के चपेट में आने से घायल हो गए थे जिसमें मौके पर ही एक लड़के की मृत्यु हो गई थी और बाकी का ईलाज राँची में चल रहा है उसमें कई लोग गम्भीर रुप से घायल थे जानकारी के अनुसार उन घायलो में से दो और लडकों की मृत्यु हो गई 
लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नही और ना ही किसी पर कोई कारवाई हुई है अब तक ?
इस में बिजली विभाग की गलती साफ देखी जा सकती हैं
लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने कोई कारवाई नहीं की और ना ही उन मृत्यु के परिवार वालों को अब तक कोई मुआवजा मिला है सिर्फ और सिर्फ अभी तक मृत्यु के परिवार वालों को आसवासन ही दिया जा रहा है और सिर्फ फोटो खिचाने की राजनीति चल रही है !
मै जिला प्रशासन ने मांग करता हूँ कि उन बिजली विभाग के अधिकारियो पर जल्‍द से जल्‍द कारवाई की जाए और घायलो को 5,5 लाख और मृत्यु के परिवार वालों को 10,10 लाख का मुआवजा दिया जाए !!
Exit mobile version