Site icon Youth Ki Awaaz

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जागरूकता अभियान , नरेंद्र कुमार

 नेहरू युवा केंद्र धौलपुर ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशअनुसार धौलपुर जिले के पांचों ब्लॉक में क्लीन इंडिया 2.0 कार्यक्रम के तहत ब्लॉक बाड़ी नरेंद्रकुमार वासरमैन के द्वारा गांव बरौली का पुरा में स्वच्छता तथा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार वासरमेंन राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक बाड़ी ने बताया की नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जागरूक करते हुए कहीं। सभी नागरिकों को समझाया गया कि प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से स्टील, कांच, मिट्टी के बर्तन, पाटरी उद्योग का भी नुकसान है। सिंगल यूज प्लास्टिक से मनुष्य के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाने से मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। पर्यावरण को भी नुकसान होता है। कल्पेश शर्मा ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक मतलब ऐसे प्लास्टिक अब पता चला है जीने हम सिर्फ एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं जैसे डिस्पोजल, गिलास,लेट्स, चम्मच आदि वाटर बोतल पॉलीवैक्स सब्जी की दुकान से मिलने वाली पॉलीथिन आदि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिएं। अभिषेक ने कहा हमें बाजार जाते समय घर से कैरी बैग या झोला लेकर जाएं।इस मौके पर राहुल, पुष्पेंद्र, बच्चू,भीमसेन, राजू, नीरज, रामवीर ,राजेश ,राम लखन ब्लॉक से नरेंद्र कुमार बासरमैन, राहुल गुर्जर कल्पेश, अभिषेक छितरौलिया सहित कई युवा उपस्थित रहे
Exit mobile version