Site icon Youth Ki Awaaz

शिक्षा मॉडल या केजरीवाल का राजनीति मॉडल ?

हाल ही में देश के दस बेहतरीन विद्यालयो की सूची जारी हुई जिसमे दिल्ली के पाँच विद्यालयो का नाम भी शुमार हुआ। दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर जानकारी देते है कि देश के दस बेहतरीन विद्यालयो में से दिल्ली के पाँच विद्यालय आएँ उसका श्रेय केजरीवाल सरकार को जाता है, जबकि यह सही मायने में कहानी कुछ और है। 

हालांकि केजरीवाल ने 2022-23 के आकड़े सांझा किए- 

यह सच है की देश के बेहतरीन विद्यालयो में दिल्ली के पाँच विद्यालयो को स्थान मिला है पर यह भी सच है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इस से पहले भी कई बार दिल्ली के सरकारी विद्यालय अव्वल सूची में रहे है।

न्यूज़ लाउंड्री की खबर बताती है कि दिल्ली के सरकारी विद्यालयो का प्रदर्शन 2011-2012 में बहुत ही अच्छा रहा था जिसके आकड़े कुछ इस प्रकार है-

Exit mobile version