आओ मिलकर एक कदम उठाएं
स्वच्छता पर एक ध्यान लगाएं।
सुनो, जागो और स्वच्छता को मिशन बनाओ
साफ-सफाई का रखोगे ध्यान
तब बनेगा भारत महान।
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं,
स्वच्छता पर ध्यान लगाएं
चलो करो एक वादा
स्वच्छता से है फायदा
डालो कूड़ा कूड़ेदान में
रखो स्वच्छता ध्यान में।
आओ मिलकर एक कदम उठाएं
स्वच्छता पर एक ध्यान लगाएं।
ये कविता चरखा फीचर के लिए चलकाना, कपकोट उत्तराखंड से सपना आर्य ने लिखी है।