औरत से सम्मान मिला है
धरती का अभिमान बढ़ा है।
समाज ने छीना है, औरत का अधिकार
क्यों हर बार दे औरत ही अपना बलिदान?
उसको न समझो कमज़ोर
उसकी शक्ति चारों ओर
बने कमिश्नर, बने गर्वनर
औरत से जुड़ा है, उनका सम्मान
कभी माता तो कभी बहन ये
हर रूप में निभाए कर्म अपना ये
औरत से सम्मान मिला है।
यह कविता उत्तराखंड के बागेश्वर ज़िला स्थित गरुड़ ब्लॉक के मेगडीस्टेट गाँव की युवा उषा गोस्वामी ने चरखा फीचर के लिए लिखा है।