शायरी एक ऐसे लफ्ज़ों की जादूगरी जिसमे हर किसी का मन मोह लेने की कला है, हर कोई शायराना अंदाज़ में कही गई बात को सुनता है और समझने की कोशिश में लग जाता है।
शायरी वो जादूगरी जिससे बड़ी से बड़ी बात सरल तरीके से शायराना अंदाज़ में कही जा सकती है,शायरी के लिए देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने कहा था “एक ही शेर उड़ा देगा परखच्चे तेरे… तू समझता है ये शायर है कर क्या लेगा”
शायराना ज़बान को समाज का हर तबका बहुत ही पसंद करता है और लोग इसमें काफी हद तक रूचि भी लेते है और साहित्य से जो लोग लगाव रखते है उनके लिए शायरी अपने आपमें एक बहुत बड़ा महत्व रखती है।
आज भी हमारे समाज में बड़ी तादाद में ऐसे लोग है जिनके जिंदगी में शायरी और साहित्य कही न कही बहुत ज़रूरी हिस्सा बना हुआ है,जो भी लोग इसमें रुचि रखते है उनको पुराने लेखक और शायरों के द्वारा लिखे गए अल्फाजों को खोज कर उसको जानने की जिज्ञासा रहती है।