Site icon Youth Ki Awaaz

TVF की वो वेब सीरीज़ जो आपके दिल को छू लेंगी

TVF सीरीज़

वायरल फीवर जिसे TVF के नाम से जाना जाता है, यह एक यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। कोरोना के समय जब सिनेमा घर बंद होने के कारण OTT प्लेटफॉर्म का चलन शुरू हो गया, तब शुरुआत में अमेज़न और नेटफलिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी ज़्यादा प्रचलित थे।

टीवीएफ और दर्शक

इन प्लेटफॉर्म्स के चलते ये सोच पान थोड़ा मुश्किल था कि कोई और प्लेटफॉर्म इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को टक्कर दे पाएंगे? पर जब टीवीएफ ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रखा, तो बहुत कम समय में यह लोगों का काफी पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया और आज बड़े बूढ़ों से लेकर यंगस्टर और बच्चों की पहली पसंद बन चुका है।

टीवीएफ की वेब सीरीज का कंटेन्ट आम ज़िंदगी पर आधारित होता है, इसलिए इसे लोगों द्वारा ज़्यादा पसंद किया जाता है। इन वेब सीरीज़ की खास बात इनका लेखन होता है, यानी की स्टोरी जो कि ज़्यादातर ज़िंदगी पर आधारित होती है, इसकी वजह से लोग इनसे काफी जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, तो आइए बात करते है टीवीएफ की कुछ ऐसी वेब सीरीज़ की जो आप आपने परिवार के साथ देख सकते हैं और आपको इन्हें ज़रूर देखना चाहिए ।

1 . कोटा फैक्टरी (kota factory)

कोटा फैक्ट्री
सीरीज़ कोटा फैक्ट्री।

यह कहानी राजस्थान के एक शहर कोटा में आईआईटी (IIT) की कोचिंग करने आए छात्रों की ज़िंदगी पर आधारित है। यह कहानी कोटा में कोचिंग करने आए बच्चो और माता पिता की हालत को बखूबी बताती है।

इसकी कहानी के माध्यम से बताया जाता है कि कैसे बड़े बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट अंधा पैसा कमाते हैं। कैसे ये कोचिंग संस्थान पढ़ाई के नाम पर पैसा लूटते हैं। तैयारी कर रहे बच्चे केसे मानसिक तनाव से गुज़रते हैं। इस कहानी के माध्यम से ये भी पता चलता है की सही मार्गदर्शन से सफलता पाना और भी आसान हो जाता है, अभी तक कोटा फैक्टरी के दो सीज़न आ चुके हैं।

2 . गुल्लक (Gullak)

गुल्लक
गुल्लक की एक तस्वीर।

ये कहानी है एक मध्यम वर्गीय मिश्रा परिवार की। ये कहानी एक मध्यम वर्ग परिवार की हालत और उनकी रोज़ की ज़िंदगी में होने वाले छोटे छोटे किस्सों पर आधारित है। इसके बताए हुए किस्सों से आप काफी ज़्यादा जुड़ हुआ महसूस करेंगे, क्योंकि ये किस्से हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी से काफी मेल खाते हैं।

इसके माध्यम से आप बचत पर गुल्लक का महत्व भी जन पाएंगे की कैसे बचत मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कमाई का दूसरा ज़रिया है। इस वेब सीरीज को लोगो द्वारा इतना पसंद किया गया की इसके अभी तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं।

3. एसपिरंट्स (Aspirants)

ये काफी मोटीवेशनल वेब सीरीज है। एसपीरंट्स तीन दोस्तों की कहानी है, जो की दिल्ली के राजेंद्र नगर से आते हैं औरUPSC की तैयारी कर रहे हैं। ये कहानी है हार, जीत और दोस्ती की। ये कहानी है राजेंद्र नगर में मेहनत कर रहे सारे UPSC एसपिरंट्स की। ये सीरीज मोटिवेशनल, स्ट्रगल से भरा एक ड्रामा है और UPSC एसपिरंट्स के संघर्ष की कहानी है।

अगर आप भी UPSC एसपिरंट्स हैं, तो आप काफी पाज़िटिव महसूस करेंगे। सीरीज काफी गहरी सीख देती है की हर बार जीत संभव नहीं हारना भी ज़रूरी है। आत्मा विश्वास जीवन में बहुत ज़रूरी होता है और अच्छे दोस्त हों तो जीवन के कठिन पड़ाव भी आसान हो जाते हैं।

इसके माध्यम से ये भी पता चलता की एक कैंडिडेट परीक्षा पास करने के बाद उसके जीवन में क्या चुनौतियां आती हैं और एक ऑफिसर को कैसा होना चाहिए?

4. पंचायत ( Panchayat )

इस वेब सीरीज की कहानी गाँव की ज़िंदगी पर आधारित है और ये कहानी एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी की है। अभिषेक की नौकरी फुलेरा गाँव की पंचायत में सचिव के पद पर लगती है पर असलियत में वो ये नौकरी नहीं करना चाहता है फिर भी उसे ये नौकरी करनी पड़ती है। वेब सीरीज कॉमेडी, ड्रामा, मोटिवेशन और सस्पेंस से भरी हुई है।

वेब सीरीज में ग्राम्य जीवन को काफी सादगी और सुंदरता से बताया गया है। इस सीरीज के माध्यम से पंचायती राज सिस्टम की खामियो का भी पता चलता है ।

Exit mobile version