आज का ज़माना इंटरनेट का है और इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं, इस इंटरनेट के ज़माने में लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके के बारे मे बहुत सर्च करते रहते हैं सर्च के दौरान डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? के बारे में आपने ज़रूर सुना या देखा होगा, अगर अभी तक आप Digital Marketing In Hindi के बारे मे कोई जानकारी नहीं है तो बहुत बड़ी अवसर खो रहे हैं।
क्योंकि आज के ज़माने मे बहुत लोग डिज़िटल मार्केटिंग क्या है? के बारे मे जान चुके हैं और लाखों रुपये महीने के घर बैठे कमाई कर रहे हैं एसे मे आपको भी Digital Marketing In Hindi के बारे मे जानना चाहिए ताकि आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है के बारे मे सीख सकें?
एक ज़माने मे सेल्स पर्सन (Sales Person) लोगों के दरवाज़े तक जाकर लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित करते थे अभी वही काम Digital Marketing के द्वारा एक व्यक्ति (Person) घर बैठे लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित कर लेते है, जिसे Digital Marketer कहते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
डिज़िटल मार्केटिंग (Digital Marketing) दो शब्द डिज़िटल (Digital) और मार्केटिंग (Marketing) से मिलकर बना है; जहां पर डिज़िटल का मतलब ‘इंटरनेट’ (Internet) से है और मार्केटिंग का मतलब ‘विज्ञापन’ (Ads) और सेल से है।
इस तरह Digital Marketing का मतलब होता है, इंटरनेट का इस्तेमाल करके डिज़िटल प्लेटफॉर्म की मदद से लोगों को विज्ञापन दिखाना और सेल जेनरेट करना और लाभ (profit) कमाना।
उम्मीद करता हूं आपको मेरा आज का यह लेख डिजिटल मार्केटिंग क्या है? पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट को पढ़कर समझ गए होंगे की आखिर डिज़िटल मार्केटिंग क्या है?इस लेख से जुड़े किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप मुझे कॉमेंट कर सकते है पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें।