खुशबू बोरा,
पिंगलो, गरुड़
बागेश्वर, उत्तराखंड।
मेरे गाँव का नाम पिंगलो है। पिंगलो के मैगड़ी गाँव में ही हमारा स्कूल है। हमारे स्कूल में बहुत सी कमियां हैं जिससे बच्चों, शिक्षकों, बच्चों के माता-पिता और किशोरियों को बहुत समस्याएं होती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।
यह समस्या हमारे स्कूल में तीन-चार सालों से चली आ रही है। हमारा स्कूल बागेश्वर ज़िले के गरुड़ ब्लॉक के एक छोटे से गाँव मैगड़ी में स्थित है। यह स्कूल गरुड़ से 11.6 किलोमीटर दूर है। हमारे स्कूल के दूर होने की वजह से लोगों और शिक्षकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
मगड़ी गाँव के स्कूल, इंटर कॉलेज में कई प्रकार की समस्याओं से बच्चे जूझ रहे हैं। हमारे स्कूल में शौचालयों की बहुत बुरी स्थिति है, स्कूल में शौचालय, तो हैं पर वे एकदम बदतर, बिना साफ-सफाई के और गन्दगी से भरे हुए होते हैं, जिससे किशोरियों और बालिकाओं को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
शौचालय की हालत खराब होने की वजह से किशोरियों को माहवारी के समय में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बालिकाएं तो ऐसे समय में स्कूल ही नहीं आती हैं या आ भी जाएं, तो शौचालय का प्रयोग नहीं करती हैं।
कई बार इसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी छूट जाती है और उनका पढ़ाई करने अपने सपनों को पूरा करने का सपना अधूरा रह जाता है, वह जीवन में आगे नहीं बढ़ पाती हैं। इस स्कूल में दूर-दूर से गाँव के बच्चे पढ़ने आते हैं,बच्चे पढ़ने तो आते हैं पर उन्हें स्कूल में आधारभूत बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
हमारा स्कूल 6 से लेकर 12वीं तक का है। स्कूल में बच्चे शौचालय और पानी की कमी से बहुत परेशान हैं। गाँव में सिर्फ यही ही एक इंटर कॉलेज है। स्कूल में शौचालय एकदम बुरी स्थिति में हैं और उनमें समुचित पानी की व्यवस्था भी नहीं है। स्कूल में पीने के लिए भी साफ पानी नहीं मिलता है।
कई बार स्कूल का गन्दा पानी पीने से बच्चे बीमार हो जाते हैं। इस समस्या से पूरा स्कूल जूझ रहा है। शौचालय और पानी की कमी से बच्चों की पढ़ाई छूट रही है। कई माता-पिता अपने बच्चों को यहां से दूर स्कूल में पढ़ने भेज देते हैं पर बेटियों को बहुत कम माता-पिता दूर दूसरे स्कूल में पढ़ने भेजते हैं।
किशोर बालिकाएं माहवारी के समय में शौचालय का प्रयोग नहीं करेगी, तो वे बीमार हो सकती हैं। इसलिए स्कूल में आधारभूत बुनियादी सुविधाएं जैसे स्वच्छ पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय एवं उनमें पानी की समुचित व्यवस्था, सेनेटरी पैड एवं उनके सर्वांगीण विकास से जुडी हुईं अन्य सुविधाएं होनी चाहिए।
हमारे गाँव में जूनियर स्कूल 6 से 8 तक और प्राथमिक स्कूल 1 से 5 तक है। इन स्कूलों में पुरी सुविधाएं है पर इंटर कॉलेज में शौचालय और पानी की बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। मुझे आशा है कि हमारे स्कूल में भी यह सुविधाएं आगे पूरी हो जाएंगी।
मैं खुशबू बोरा इंटर कॉलेज की छात्रा सरकार से पूछना चाहती हूं कि क्या कभी हमारे स्कूल में ये आधारभूत बुनियादी सुविधाएं बहाल होंगी और क्या कभी हमारे स्कूल में भी साफ पीने का पानी और साफ शौचालय मिलेगा?