ऐसा दौर कब आएगा?
जब लड़की भी लड़के को देखने जाएगी
जब कोई लड़की से भी पूछे
क्या वो कितना कमाएगी?
ऐसा दौर कब आएगा,
जब कोई लड़के से पूछे
क्या तुम घर संभाल पाओगे?
जब कोई लड़की से पूछे
क्या तुम अपना घर छोड़ पाओगी?
ऐसा दौर कब आएगा,
जब दोनों की साझेदारी,
बराबर की होगी
जब दोनों की ज़िम्मेदारी
बराबर की होगी।