Site icon Youth Ki Awaaz

ओमिक्रोन से बरतें सावधानी

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट “ओमिक्रोन” पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसी साल अप्रैल महीने में आये डेल्टा वैरिएंट के घाव अभी पूरी तरह भरे नही कि नई चुनोती सामने आ खड़ी है । इस वैरिएंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के कुछ इलाकों में हो चुकी है और भारत के कर्नाटक राज्य में भी दो केस सामने आए है ऐसे में सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर तो शिकंजा कसा ही हुआ है साथ ही स्वास्थ्य सम्बंधी चुनोती को समझना अति आवश्यक हो गया है । लोगो मे जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि आने वाली समस्याओं के लिए सभी तैयार रहे, साथ ही बीते दुर्भाग्यपूर्ण समय से ली गई सीख से सूझ-बूझकर कड़े कदम उठाने होंगे ताकि बीती गलतियां दोहोराई न जाए , ऑक्सीजन संबंधी सभी तरह की समस्याओं पर अभी से नजर रखने की जरूरत है । कोरोना के लिए बनाई गई कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए लाभदायक होगी या नही इसकी पुष्टि होना अति आवश्यक होगा । जब निम्न पहलुओ को लेकर सभी आगे बढ़ेंगे तो लड़ना आसान होगा ।

                                               आकाश सिंह तोमर
Exit mobile version