वर्तमान में, हमारे देश में इस प्रकार के हालात हैं कि एक तरफ युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और दूसरी तरफ जो कम्पनियां युवाओं को नौकरियों के लिए भर्ती करना चाहती हैं, उन्हें युवा नहीं मिल पा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण युवाओं में स्किल्स की कमी होना है।
जो युवा अपनी शिक्षा के साथ स्किल्स पर भी ध्यान देते हैं, वो अपनी ज़िन्दगी में अधिक और तेज़ी से सफल हो पाते हैं और यही कारण है कि वर्तमान में युवाओं को शिक्षित होने के साथ-साथ स्किल्स का आना भी बहुत ज़रूरी है।
वर्तमान में विभिन्न सरकारों के द्वारा ऐसी कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें अधिक योग्य बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे वो आगे चलकर देश के विकास में योगदान दे सकें।
ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना’ है। अगर आप इस योजना के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको ना केवल इस योजना की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे बल्कि आपको बताएंगे भी किस तरह से आप ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022′ में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022 क्या है?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक है, जिसके अंतगर्त युवाओं को नई स्किल्स सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना का बजट काफी बेहतर रखा गया है, जिसकी वजह से इस योजना का लाभ अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंच रहा हैं।
इस योजना को मुख्य रूप से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसके अंतगर्त आर्थिक रूप से कमज़ोर और बेरोजगार युवाओं को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में निपुण बनाया जाता है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के मुख्य तत्व
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार |
कब शुरू की गई | जुलाई 2015 |
लाभार्थी | बेरोजगार युवा |
लाभ | स्किल्स का प्रशिक्षण |
वेबसाइट | pmkvyofficial.org |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। हमारा देश एक ऐसा देश है, जो प्रोडक्ट्स और सेवाओं का उपभोग अधिक मात्रा में करता है लेकिन उत्पादन उपभोग के मुकाबले में काफी कम है।
ऐसे में विदेशी कम्पनियां हमारे देश का लाभ उठाती हैं, जिससे दूसरे देश मज़बूत होते हैं और हमारा देश कमज़ोर होता है लेकिन अगर हमारे देश में लोगों को अन्य कार्यों में निपुण बनाने पर ध्यान दिया जाए तो बेरोजगारी को काफी कम किया जा सकता है और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी काफी मज़बूत किया जा सकता है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश में आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोजगार युवाओं को अन्य कार्यों में निपुण बनाकर, उन्हें रोज़गार दिलवाना है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक है, जो बेरोजगार युवाओं को अन्य कार्यों में निपुण बनाने के क्षेत्र में काम कर रही है, जिससे वह रोज़गार प्राप्त कर सके लेकिन किसी भी अन्य सरकारी योजना की तरह इस योजना में भी कुछ विशेष पात्रताए तय की गई हैं, जिससे कि इसका लाभ योग्य लोगों को मिल सके।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतगर्त तय की गई पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- योजना का लाभ केवल बेरोजगार लोगों को दिया जाएगा।
- कॉलेज/स्कूल ड्रॉपआउट और अन्य आवेदकों को अंग्रेज़ी व हिंदी भाषाओं का सामान्य ज्ञान होना ज़रूरी है।
- जो छात्र 10वीं या 12वीं की पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन्हें योजना में एकत्रित रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक आदि आवशयक दस्तावेज़ों के साथ मोबाइल नम्बर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- सबसे पहले आपको पीएमकेवीवाई आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ना होगा।
- होमपेज पर दिए हुए Skill India के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Register as a candidate के विकल्प पर क्लिक करें।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना - इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां आपको सटीक रूप से भरनी होगी।
फॉर्म का प्रारूप।
- इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन्ड कॉपी सबमिट करनी होगी।
- अंत मे फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस तरह से आप आसानी से ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Contact Details
Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 9289200333
Email Id: pmkvyfinance@nsdcindia.org