Site icon Youth Ki Awaaz

त्रिपुरा हिंसा: राहुल गांधी ने कहा बीजेपी, UAPA के जरिए सच्चाई को दबाने कि कोशिश कर रही है

नई दिल्ली : हाल ही में त्रिपुरा पुलिस ने पत्रकारों और वकीलों समेत 102 लोगों के खिलाफ UAPA मामला दर्ज किया है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यू ए पिए के ज़रिए सच्चाई को दबाने की कोशिश की जा रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “त्रिपुरा के बारे जो बात कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन बीजेपी की पसंदीदा कवर-अप रणनीति (मैसेंजर) शूट करना है। UAPA से सच्चाई को चुप नहीं कराया जा सकता। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि त्रिपुरा में हमारे मुस्लिम भाइयों को प्रताड़ित किया जा रहा है।हिंदुओं के नाम पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले हिंदू नहीं पाखंडी हैं।

Exit mobile version