•अभी गैस सिलेंडर 1000 के पार है
•सरसों तेल 220 के पार है
•सब्जियां आमलोगों की पहुंच से बाहर हैं।
महंगाई से निजात दिलाने के नाम पर आपने जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है। पहले हर दिन पेट्रोल-डीजल महंगा कर 30-40 रू/लीटर तक दाम बढ़ाने और फिर 5 रू कम करके “थैंक यू मोदी जी” बोलने के झांसे को देश की जनता अच्छी तरह समझती है।
आज देश की हालत ऐसी हो गई है की अमीर और अमीर हो गया,और गरीब और गरीब हो गया है। राजनीति, सत्ता, गठबंधन, सरकार, ये सब अपनी जगह है लेकिन जब बात हम जैसे आम लोगों की आती है तब हक़ बात बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।
सैय्यद ज़ीशान अली- सचिव- जनता दल (यू०) , अररिया संपर्क- 9304661983