Site icon Youth Ki Awaaz

केन्द्र सरकार दे रही महंगाई का इनाम- सैय्यद ज़ीशान अली

आज हिंदुस्तान में महंगाई आसमान छू रही है, आम इंसान को जिंदगी गुज़र बसर करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और इस मंहगाई के लिए सिर्फ केंद्र सरकार जिम्मेदार है। केंद्र सरकार पहले रेल किराया और बाद में डीजल व पेट्रोल का दाम बढ़ा कर देश की जनता को मंहगाई का ईनाम दे रही है। अच्छे दिन का वादा कर केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता के साथ धोखा कर रही है। अच्छे दिन का ख़्वाब दिखाने के बाद आम जनता को क्या मिला है

•अभी गैस सिलेंडर 1000 के पार है

•सरसों तेल 220 के पार है

•सब्जियां आमलोगों की पहुंच से बाहर हैं।

महंगाई से निजात दिलाने के नाम पर आपने जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है। पहले हर दिन पेट्रोल-डीजल महंगा कर 30-40 रू/लीटर तक दाम बढ़ाने और फिर 5 रू कम करके “थैंक यू मोदी जी” बोलने के झांसे को देश की जनता अच्छी तरह समझती है।

आज देश की हालत ऐसी हो गई है की अमीर और अमीर हो गया,और गरीब और गरीब हो गया है।  राजनीति, सत्ता, गठबंधन, सरकार, ये सब अपनी जगह है लेकिन जब बात हम जैसे आम लोगों की आती है तब हक़ बात बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।

सैय्यद ज़ीशान अली- सचिव- जनता दल (यू०) , अररिया संपर्क- 9304661983

 

Exit mobile version