Site icon Youth Ki Awaaz

स्वच्छ हरित पर्यावरण है अधिकार हमारा

मप्र यूथ नेटवर्क से जुड़े युवाओं ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश 

भोपाल – 10 नवम्बर 2021
पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए काम करने वाले युवाओं के ग्रुप मप्र यूथ नेटवर्क द्वारा 11 नंबर स्टॉप स्थित गांधी प्रतिमा पर पर्यावरण सुरक्षा संकल्प लेते हुए अपने पर्यावरणीय अधिकारों को लेकर आवाज उठाई। दुनिया भर में जारी ग्लोबल एक्शन मंथ के अंतर्गत प्रदेश के भोपाल, पन्ना, रीवा, सतना, हरदा, बड़वानी, विदिशा आदि जिलों से आये हुए युवाओं ने स्वच्छ हरित हो पर्यावरण हमारा के नारे के साथ ग्लोबल अभियान की शुरुआत की । इस मौके पर युवाओं ने प्रदेश की जैव विविधता बचाने, साफ सफाई रखने, पॉलीथिन का उपयोग न करने तथा ईको फ्रेंडली मॉडल से विकास कार्य किये जाने को लेकर जागरूकता रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन किया।
इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी नागरिक , युवा व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

युवा चलाएंगे स्वच्छ हरित पर्यावरण अभियान –

यूथ फ़ॉर इकोलॉजिकल सस्टेनेब्लिटी से जुड़े मप्र यूथ नेटवर्क के सदस्यों द्वारा प्रदेश भर में ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत स्वच्छ हरित पर्यावरण अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला से की गई । इसके तहत विभिन्न जिलों में स्वच्छता श्रमदान, पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक , जल संरचना की सफाई व सुधार तथा पॉलीथिन पर रोक को लेकर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी नेटवर्क से जुड़े रवि राठौर ने प्रदान की ।

Exit mobile version