महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव वसीम शेख ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा पेट्रोल डीजल कि कीमत आसमान पर है । ऐसे में आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही । बढ़ती महंगाई के चलते देश अर्थव्यवस्था की कठनाइयों से गुजर रहा है ।
वसीम शेख ने कहा जिस समय कांग्रेस सत्ता में थी और बीजेपी विपक्ष में थी तो उस वक़्त पेट्रोल डीजल और एलपीजी हल्की व्रद्धि होने पर भी विरोध प्रदर्शन बीजीपी द्वारा हुआ करते थे । हालांकि जबसे खुद बीजेपी सत्ता में आई है उसका रुख बिलकुल बदल गया ।
वसीम शेख ने कहा की अप्रैल 2020 से अभी तक पेट्रोल की किमत 28 से 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है और सरकार पेट्रोल डीजल से आए हुए टैक्स को गर्व से दिखाती है जब कि ये आम आदमी की जेब पर हमला है ।
वसीम शेख ने आगे कहा कि सिर्फ पेटोल डीजल की कीमत ही नही बल्कि एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हुआ है । गरीब और मध्यम वर्ग परिवार इससे बहोत ज्यादा परेशान है । गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल दोनों की कीमतो में हुए इजाफे से जनता को दोहरी मार झेलनी पड रही है । उन्होंने कहा कि डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टेशन मंहगा हुआ जिसके चलते रोज लगने वाली ज़रूरत की सामग्री महंगी हुई। आम जनता में केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को कम वोट मिलने से जताई जा सकती है ।
वसीम शेख ने कहा केंद्र सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है जब कि सरकार कहती है कि वो आम जनता की हितैषी है। हकीकत जमीनी स्तर पर जनता में देखने को मीलती है ।
लेखक वसीम शेख ( wasim sheikh ) सोशल एक्टिविस्ट है वह सामाजिक, राजनीतिक लैंगिक न्याय जैसे विषयों पर बिबेकी से अपनी राय रखते है