जिला महोबा, ब्लॉक जैतपुर, गांव मांगरोल की रहने वाली 36 साल की पुष्पा देवी तकरीबन 5 सालों से राजू गांधी अजीब कमीशन स्वयं सहायता समूह में काम कर रही थीं। अब वह एक साल से समूह में बिजली बिल काटने का काम कर रहीं हैं। वह कहती हैं कि एक साल में उन्होंने 600000 से ज्यादा बिजली बिल काटा है और अब उन्हें पर्सेंटेज भी मिलता है।
वह कहती हैं कि वह एक दिन में 20 लोगों के बिल काटती हैं। जिसे उन्हें 19 रूपये निर्धारित रूप से मिलता है। वह आगे बताती हैं कि उनका खेती करने वाला परिवार है। जिसमें चार लोग हैं। जो उनका ऊपरी खर्चा होता है वह अपने कमाए हुए पैसों से खर्च करती हैं। एक दिन में ढ़ाई सौ रूपये की कमाई हो जाती है। पहले उन्हें बिजली बिल काटने में मुश्किल आती थी लेकिन अब वह आसानी से काट लेती हैं।
वह काटे गए बिजली का बिल जमा करने के लिए अपने गांव मांगरोल से जैतपुर ब्लॉक 7 से 8 किलोमीटर तक जाती हैं जहां बिजली बिल का ऑफिस है। वह सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक बिजली के बिल काटती हैं और जो समय बचता है वह अपने घर में बिताती हैं।