Site icon Youth Ki Awaaz

प्रजापति समाज की विशाल जनसभा का आयोजन, मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा

 

खेकड़ा/ अंकित कुमार 
खेकड़ा नगर में प्रजापति समाज की विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसमे आस पास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और जिसकी अध्यक्षता चो० धरमबीर सिंह निवासी (खेकड़ा) ने की ओर कार्यक्रम का संचालन मा० सुरेशपाल सिंह वीर जी ने किया जिसमे वीर दल के अध्यक्ष मां० श्री सुरेश रंधिया ओर विभिन्न प्रवक्ता श्री सुरेशपाल जी शबगा,श्री राजबीर सिंह जी हरियाखेड़ा, चो०रत्न सिंह,श्री राजपाल सिंह,श्री दयाचंद प्रधान जी,वीरपाल,श्री सतपाल सिंह खेकड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष खेकड़ा, श्री कृष्णपाल जी बसी आदि ने निम्न बिंदुओ पर विचार विमर्श किया
1-कुम्हार या प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए
2- रोजगार हेतु क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
3- माटी कला को जीवित रखने के लिए (कुम्हारों के बर्तन निर्माण हेतु आवंटित की गई जमीन जिसपर अधिकांश कब्जा हो चुका है उस जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए)
4- सरकार में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए।
5- माटी कला को सरकार द्वारा संरक्षण एवं माटी कला सिखाने हेतु प्रशिक्षण केंद्र सरकार द्वारा खोले जाएं

 

Exit mobile version