Site icon Youth Ki Awaaz

इनामी डकैत को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया

 

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने मार गिराया

सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में 5 लाख से ज्यादा का इनामी गौरी यादव मारा गया

दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया

मारे गए गौरी यादव पर यूपी से 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था

यूपी एसटीएफ को मौके से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ो कारतूस मिले

??

Exit mobile version