Site icon Youth Ki Awaaz

झारखंड: भैंस के साथ यात्रा कर रहे मुस्लिम युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीटा

देश में मुस्लिम विरोधी हिंसा की ताजा कड़ी में रविवार शाम झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव में बजरंग दल के सदस्यों ने 38 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान पर बेरहमी से हमला कर दिया.

 

सुल्तान के परिवार के एक सदस्य, सादिक ने बताया कि सुल्तान पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने द्वारा खरीदी गई भैंस ले कर जा रहा था।

सादिक ने दावा किया, “वे (हमलावर) बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं।”

हमने नापो गांव के ग्राम प्रधान चंद्रिका साह से भी बात की, जहां सुल्तान को पीटा गया था।

चंद्रिका साह ने बताया सुल्तान और उसके दोस्त भैंसों के साथ यात्रा कर रहे थे। कुछ दिन पहले गांव में कुछ पालतू जानवर चोरी हुई थी। इसलिए गाँव के कुछ लड़कों ने सुल्तान पर चोरी का आरोप लगाया। वह एक गलतफहमी थी। मामला अब थाने में है।” यहाँ हिन्दू-मुस्लिम का भाईचारा हमेशा से रहा है अगर मैं घटनास्थल पे मौजूद होता तो शायद ये कभी नही होता। 

बड़कागांव थाने के एक पुलिसकर्मी ने बात करते हुए घटना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया।

उन्होंने कहा, “जांच जारी है इसके पीछे जो भी होगा उसपे करवाई की जाएगी।”

पलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह घटना हेट क्राइम का मामला था या नहीं।

( Meer Faisal is an independent journalist based in New Delhi. He tweets at @meerfaisal01. )

Exit mobile version