Site icon Youth Ki Awaaz

मुजफ़्फ़ऱनगर से 450 करोड़ सालाना का निर्यात है, इस तरफ ध्यान देने की जरूरत: संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय  राज्य मंत्री और मुज़फ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ़्फ़ऱनगर से 450 करोड़ सालाना का निर्यात है, इस तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।  इस तरह के कार्यक्रम निर्यातकों व नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे।

डॉक्टर  बालियान आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत आयोजित  कांक्लेव व प्रदर्शनी में आये उद्यमियो को सम्बोधित कर रहे थे। फेडरेशन सभागार में एक दिवसीय एक्सपोर्ट कांक्लेव व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एक्सपोर्टर्स द्वारा अपने उत्पादों की लगायी गयी। 

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मुख्य अतिथि संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, विपुल भटनागर चेयरमैन आईआईए ,  रजनीश कुमार अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीस , डीजीएफटी  असिस्टेंट तस्लीम अहमद, भारतीय निर्यात हरियाणा गारंटी निगम लिमिटेड रोहित पांगती, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग बनवारीलाल द्वारा एक्सपोर्ट कॉंक्लेव का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया ।

डीजीएफ़टी से आए तसलीम अहमद ने एक्सपोर्ट कैसे शुरू किया जाए व क्या क्या योजनाएँ सरकार की है, उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा रोहित पंगाती ने एक्सपोर्ट करने में किस प्रकार भारतीय निर्यातकों को निर्यात के व्यवसाय में होने वाले हानि के खतरे से सुरक्षित करने के लिए विभिन्न ऋण बीमा उत्पादों के बारे में जानकारी दी। विपुल भटनागर ने कहा कि मुजफ़्फ़ऱनगर से निर्यात बढ़ रहा है, यहाँ का उद्यमी हर क्षेत्र में आगे है, परंतु हम तक योजनाएँ नहीं पहुँच पाती, आज ये पहल बहुत सार्थक है, एक्सपॉर्टर्ज़ को आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सेमिनार काँलेज के छात्रों के साथ भी किया जाना चाहिए, जिससे हम भविष्य के उद्यमी तैयार कर सके, प्रदेश सरकार उद्योग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में प्रमुख  निर्यातक दिनेश गर्ग, मयंक बिंदल, अश्वनी खंडेलवाल, प्रिथुल जैन, नीरज केडिया, अमित गर्ग, मनीष अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अक्षय जैन, पंकज जैन, मनीष भाटिया, अरविंद मित्तल, सुधीर गोयल, रधेश्याम आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे। एक्सपोर्ट कांक्लेव का संचालन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में उद्घाटन कार्यक्रम तथा द्वितीय सत्र का संचालन तकनीकी सत्र के रूप में किया गया।

Exit mobile version