आप विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के बारे में सोच रहे होंगे जो महिलाएं कम पैसों से शुरू कर सकती हैं। भारत में महिलाओं के लिए किस तरह के व्यवसाय के अवसर हैं? हम जानते हैं कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में बहुत समझदार और अधिक प्रतिभाशाली कहा जाता है। जब बात बिज़नेस शुरु करने के लिए मूलधन की आती है तो कोई भी उनके बिजनेस में पैसा नहीं लगाना चाहता है। कई बार महिलाएं खुद भी यह सोचकर हट जाती हैं कि इतना मूलधन शायद वह इकट्ठा न कर पाएं।
क्या आप एक ऐसी महिला हैं जो इस दुनिया में अपना स्टार्ट-अप बनाना चाहती हैं परंतु आपके पास ज़्यादा पैसे नहीं हैं? आपको अधिक परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि हम स्टार्टअप व्यापार की सूची महिलाओं के लिए प्रदान कर रहे हैं। जिन्हें कम मूलधन के साथ भी शुरु किया जा सकता है। जो न केवल आपको सफल बनायेंगे बल्कि आपकी दुनिया को भी बदल देंगे। महिलाओं के लिए बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़ का उल्लेख करते हैं।
कुंकिग और कैट्रिंग का बिजनेस
हम अक्सर देखते हैं कि महिलायें खाना बनाने में काफी माहिर होती हैं। अगर आप भी खाना बनाने में माहिर हों तो आज ही अपनी कुकिंग क्लास या कैटरिंग का बिज़नेस शुरू करें। जितनी आप इस काम में दिलचस्पी लेंगे उतनी ही आपको आपके बिज़नेस में सफलता मिलेगी।
ऑनलाइन सेलिंग
क्या आप अपने सामान को बेचना चाहते हैं जिससे आपको पैसे मिलें? आपके पास कोई दुकान नहीं है? यदि ऐसा है तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप अपने किसी भी छोटे बड़े सामान को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के ज़रिए बेच सकती है। आपको इसके लिए किसी बड़ी दुकान की आवश्यकता नहीं है। अपनी सेल बढ़ाने के लिए आप इनको अपने फेसबुक और दूसरी सोशल साइटस पर शेयर कर सकते हैं।
ट्रांसलेशन
क्या आप किसी दो भाषाओं में परफेक्ट हैं? अगर हां, तो आपको दो भाषाएं अच्छे से आती हैं तो आप आज ही घर बैठे किसी कंपनी के लिए कंटेंट ट्रांसलेट कर सकते हैं। क्योंकि बहुत सी कंपनी अपने कंटेंट को अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करवाती हैं।
फ्रीलांस राइटिंग
आप में लेखन क्षमत है तो आप फ्रीलांस राइटिंग भी कर सकते हैं। जो घर बैठे काम करने का मौका देती है। जी हां अगर आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी है तो आप घर बैठे फ्रीलांस राइटिंग के ज़रिये पैसे कमा सकती हैं।
ब्लॉगिंग
जैसे का हम सब जानते हैं कि यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो एडिटर और कैमरामैन ज़रुरी होते हैं। अगर आप यह सब नहीं कर सकते तो चिंता मत करिये, क्योंकि आप ब्लॉगिंग से भी शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से फूड ब्लॉग या ट्रेवैल ब्लॉग भी डाल सकते हैं। आप इससे शुरुआत करके बहुत पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल
क्या आप पैसों के साथ-साथ नाम और लोकप्रियता भी पाना चाहते हैं? तो आज ही आपको अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करना होगा। ध्यान रहे कि आप जो भी उस पर वीडियोज़ डालेंगे वह पूरी प्लानिंग के बाद डालें और देखना आप जल्द ही इससे बहुत पैसा कमाने लगेंगे।
हॉबी क्लासस
हर किसी की कोई न कोई हॉबी जरूर होती है। और हम अक्सर देखते है की कई लोहो में सिंगिंग, डांसिंग और या फिर टीचिंग की भी हॉबी होती है। आपको जिस भी चीज में इंटरस्ट है आप उसकी क्लास पहले अपने घर से ही शुरू करे। इससे आपका इंटरस्ट भी बना रहेगा और साथ ही साथ आप पैसा भी कमा सकोगे। और कुछ समय बाद तो आपका एक अपना इंसीट्यूट भी होगा।
बच्चा पालने का व्यवसाय
यदि आप बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो आप एक बच्चा सम्भालने के व्यवसाय को बढ़िया तरीके से शुरू कर सकते हैं। आपको बच्चों और उनके माता-पिता दोनों के साथ प्रभावी ढंग से पेश आना होगा। क्योंकि इससे आपको आपके बिज़नेस में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। साथ ही यह बिज़नेस आपको एक अच्छी आय भी प्रदान करेगा।
सिलाई-कढ़ाई
आजकल ज़्यादातर महिलाएं अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं। उद्देश्य कुछ पैसा कमाना और कुछ उत्पादक कार्यों में शामिल होना है। एक महिला, जिसे अपने परिवार की देखभाल करने की आवश्यकता होती है, वह किसी प्रकार का घर पर आधारित व्यवसाय शुरू कर सकती है। जी हां अगर आप घर पर कुछ पैसे कमाना चाहती हों तो आज ही घर पर सिलाई का बिज़नेस शुरू कीजिए।
भले ही कुछ दर्जी आपके इलाके में पहले से ही सिलाई सेवाएं दे रहे हों लेकिन आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। याद रखें, महिलाएं हमेशा बेहतर सिलाई सेवाओं की तलाश में रहती हैं। विश्वास रखें आप इससे अच्छे पैसे कमा सकती हैं और कुछ समय बाद अपना एक बुटीक भी खोल सकती हैं।