ऑक्सीजन क्या है?
ऑक्सीजन बहुत ज़रूरी है
हर शख्स के ऑक्सीजन का
एक अलग रूप है
उसकी एक अलग कहानी है
उसकी अलग ज़रूरतें हैं मर्द के लिए पैसे
औरत के लिए उसके बच्चे
बच्चों के लिए खेल
आर्टिस्ट के लिए आर्ट
जर्नलिस्ट के लिए रिपोर्ट, ही ऑक्सीजन है
व्यापारियों का व्यापार
लेखकों के लिए उनकी लेखनी
प्रोफेसरों और शिक्षकों के लिए विद्यार्थी
शराबियों के लिए शराब
अफीमियों के लिए अफीम
नेताओं के लिए उनके वोट, ही ऑक्सीजन है
इंसानों का रूप धारण किये हैवानों का ऑक्सीजन
जलती चिताओं और कब्रों से निकलती है
यूं कहें मुर्दों के लाशों से निकलती है
सच में जानना चाहता हूं
कि ऑक्सीजन किसे कहते हैं?
तो..
घरों में, सड़कों पर, झोपड़ियों और अस्पतालों के फर्शों पर
कराहते, गिडगिडाते दम तोड़ते इंसानों से पूछो
कि उनको कौन सी ऑक्सीजन चाहिए और कितने
नेताओं/रहनुमाओं को उनकी ऑक्सीजन देने से पहले
आपने इस ऑक्सीजन की डिमांड तो नहीं की थी
आपने देखा था उनका नाम, जाति, गोत्र, धर्म और उनके कुकर्म
तब आपने मांग की थी
मंदिरों, मस्जिद, गिरजा और गुरुद्वारों की
हिन्दू ,मुसलमान, सिख, ईसाई की
राजपूत, भूमिहार, शेख, पठान, दलित की
मराठा, गुजराती, तमिल, बिहारी और कश्मीरी की
ना जाने इन जैसी कितनी बेबुनियाद बेतुकी बातों की
तब तो आपने इस ऑक्सीजन कि डिमांड नहीं की थी
जो आज आप हर तरफ अपना दामन फैलाए क्यों मांग रहे हैं ऑक्सीजन?
सुनने के लिए यहां जाएं- लिंक