Site icon Youth Ki Awaaz

भारत के संविधान की पीड़ा

भारत के संविधान की पीड़ा

हमें फाड़ देनी चाहिए

संविधान की वो सारी प्रतियां

जिन्हें लिपिबद्ध किया था

हमारे पूर्वजों ने

 

जिस पर लिखा है हम भारत के लोग

लेकिन, हम भारत के लोग

लोग नहीं

हिन्दू-मुसलमान हो रहे हैं।

 

गूंगी-बहरी हो गई हैं संसद की दीवारें

सड़कों पे उतरे हैं भूमिधर

बंजर- लावारिस से

खेत-खलिहान हो रहे हैं।

 

धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को तोड़ लिया है हमने

ठीक है धर्म रख लो

निरपेक्षता भी हमारी ज़रूरत नहीं

 

लेकिन, मैं पैदाइश हूं इस मिट्टी की

चाहे कोई इल्ज़ाम दे दो

खुद को साबित करूंगी नहीं।

 

गांधी को पढ़ने वाले जिन्ना की मान रहे हैं

मूर्छित पड़ा है भारत

सावरकर की नीति को हम

अब बेहतर पहचान रहे हैं।

 

Exit mobile version