भारत की मीडिया मुद्दों से भटका कर अपने टी आर पी पर ध्यान देती है और देश के मुद्दों को नकार दिया जाता है। मैं चैनल्स का नाम नहीं लूंगा ऐसा नही है कि सिर्फ एक चैनल ऐसा करती है बल्कि भारी संख्या में दर्शकों द्वारा देखे जाने वाली चैनल्स मुद्दों से भटका कर देशवाशियो को भड़काने का काम करती है। अब तो दर्शक समझ गए हैं और इनको एक नाम दिया है – गोदी मीडिया ।
किसान आंदोलन हो रहा है और मीडिया कवरेज करने जा रही तो लोग उनको ऐसे भगा रहे जैसे कुत्ता।
क्योंकि लोगों को मीडिया पर से भरोशा उठ गया है। धन्यवाद।