Site icon Youth Ki Awaaz

Godi Media

भारत की मीडिया मुद्दों से भटका कर अपने टी आर पी पर ध्यान देती है और देश के मुद्दों को नकार दिया जाता है। मैं चैनल्स का नाम नहीं लूंगा ऐसा नही है कि सिर्फ एक चैनल ऐसा करती है बल्कि भारी संख्या में दर्शकों द्वारा देखे जाने वाली चैनल्स मुद्दों से भटका कर देशवाशियो को भड़काने का काम करती है। अब तो दर्शक समझ गए हैं और इनको एक नाम दिया है – गोदी मीडिया ।

किसान आंदोलन हो रहा है और मीडिया कवरेज करने जा रही तो लोग उनको ऐसे भगा रहे जैसे कुत्ता।

क्योंकि लोगों को मीडिया पर से भरोशा उठ गया है। धन्यवाद।

Exit mobile version