Site icon Youth Ki Awaaz

Digital Model Twonship-A new Wave of technology May Bring Inclusive Growth

कल डिजिटल ग्राम पंचायत सामी ब्लॉक धोद जिला सीकर से सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच भागीरथ मल, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा सीएससी के ब्लॉक लेवल वीएलई सुभाष चौधरी, पंचायत सहायक तारकेश्वर, मनरेगा मेट की टीम ने डिजिटल मॉडल टाउन बानसूर अलवर के डिजिटल क्रांति के कार्यों का अवलोकन किया इस मौके पर सीएससी के जनरल मैनेजर ओमवीर चौधरी, प्रदीप चौहान और बानसूर से युवा जागृति संस्थान संचालक गोकुल जी सैनी और पूरी टीम ने डिजिटल मॉडल टाउन के अलग-अलग कार्यों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीएससी से जोड़ना, गांव में डीजीपे के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं, ग्रामीण परिवेश की बच्चियों को कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, गांव में पेंटिंग का कार्य, कृषि से संबंधित किसानों के नवाचार, जल और पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण मॉडल के कार्यों का अवलोकन कराया टेक्नोलॉजी का एक नया बदलाव बानसूर की धरा पर देखने को मिला ग्रामीण परिवेश के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी आज सरकार के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पा रहा है मॉडल टाउन बानसूर से काफी कुछ सीखने को मिला उसी को आगे बढ़ाते हुए टेक्नोलॉजी के इस बदलाव को अपने क्षेत्र और सीकर जिले में जल्दी हम सीएससी के साथ मिलकर एक नए आयाम स्थापित करेंगेTeam visit

Exit mobile version