फ़ैमपे मोबाईल बैंक के संस्थापक “संभव और कुश” ने हाल ही में ये बताया कि वो टीनेजर्स के लिए बिना किसी संख्या वाला कार्ड (नम्बरलेस कार्ड) जारी करने जा रहे हैं और अब इसे जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। फ़ैमपे का ये कार्ड अन्य दूसरे डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से बहुत अलग होगा, इस कार्ड में अन्य कार्ड की तरह 16 डिजिट की कोई संख्या नही होगी, ना ही कोई समापन तिथी होगी और ना ही किसी प्रकार का सी.वी.वी नंबर लिखा होगा और ये कार्ड अभी सिर्फ ‘टीनेजर्स’ अर्थात 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ही जारी किया जा रहा है। इस कार्ड को नम्बरलेस बनाने का एक मुख्य कारण ये है कि माता-पिता को कई बार इस चीज़ का डर रहता है कि कहीं उनके बच्चों के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे नंबर वाले कार्ड का कोई गलत फायदा ना उठा ले या बच्चों की लापरवाही से कार्ड के गुम हो जाने से भी कई बार माता-पिता को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ जाता है। ऐसे में फ़ैमपे द्वारा जारी किए जा रहे नम्बरलेस कार्ड से ये समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। कैसे करें इस्तेमाल इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फ़ैमपे का ऐप डाऊनलोड करें और अपना एकाउंट खोले और साथ ही साथ के.वाई.सी भी करें, टीनेजर्स सीधे अपने आधार नंबर के द्वारा के.वाई.सी कर सकते हैं। एकाउंट खुल जाने के बाद आप अपने फ़ैमपे के फ़ैमकार्ड के लिए आवेदन करके उसे मंगवा सकते हैं और अपने कार्ड के जरिये ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को पॉकेट मनी देने के लिए भी फ़ैमकार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड पर किसी भी तरह के नंबर ना होने की वजह से आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त जिस 16 डिजिट के नंबर, समापन तिथि तथा सी.वी.वी नंबर की जरूरत होती है वो कहाँ से दिया जाएगा, तो ये सभी जानकारी आपके मोबाइल ऐप में ही होगी, जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। आपके कार्ड के गुम हो जाने पर आप उसे तुरंत अपने ऐप के जरिये ब्लॉक भी कर सकेंगे। साथ ही साथ फ़ैमपे के ऐप में अनलॉक की भी सहूलियत दी गई है, इसमें फेसलॉक, फिंगरप्रिंट, पिन की सुविधा दी गई है जिसके द्वारा आपके एकाउंट और कार्ड की जानकारी सुरक्षित रहेगी। फ़्लैश पिन की भी सुविधा फ़ैमपे कार्ड के साथ आपको फ़्लैश पिन की भी सुविधा दी जा रही है जो आपके किसी भी तरह के डिजिटल ट्रांसेक्शन को और भी ज्यादा सुरक्षित बना देगा। पॉइंट ऑन सेल मशीन के जरिए जब आप पेमेंट करते हैं तो आपको अपना गोपनीय पिन डालना पड़ता है, जिसे कई बार लोग सुरक्षित नही समझते और उसे दुकानदार से छुपा कर डालते हैं। फ़ैमपे के फ़्लैश पिन ने इस समस्या का भी हल निकाल दिया है, अब जब भी आप पॉइंट ऑन सेल मशीन के जरिये पेमेंट करेंगे तो उसी वक़्त आपके फ़ैमपे ऐप पर एक पिन फ़्लैश करेगा जिसे आप दुकानदार को दिखा भी सकते हैं जिससे वो इस पिन को डाल कर आपकी ट्रांसेक्शन को पूरी कर देगा और वो फ़्लैश पिन ट्रांसेक्शन के पूरे होते ही एक्सपायर भी हो जाएगा, जिससे आपके बच्चे बेझिझक डिजिटल ट्रांसेक्शन को बिना किसी परेशानी के कहीं भी और कभी भी सुरक्षित तरीके से कर पाएंगे, और आज कोरोना वायरस से बचने के लिए बिना किसी पॉइंट.ऑन.सेल मशीन के संपर्क में आए और बिना छुए ही पेमेंट भी कर सकेंगे। आई.डी.ऐफ.सी के साथ साझेदारी फ़ैमपे ने आई.डी.ऐफ.सी बैंक के साथ साझेदारी करके फ़ैमकार्ड को जारी किया है, ऑनलाइन पेमेंट एवं ट्रांसेक्शन के लिए फ़ैमकार्ड को हर उस जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा जहाँ रुपेय नेटवर्क के जरिये पेमेंट की जा सकती है। एक डेटा के अनुसार 2025 तक पूरी दुनिया का डिजिटल ट्रांसेक्शन 12.4 ट्रिलियन डॉलर का होगा और जिसमे 2023 तक भारत का डिजिटल पेमेंट में योगदान मात्र 2.2 प्रतिशत होगा, जो कि देखा जाए तो आंकड़ों के अनुसार काफी कम है परंतु जिस तरह अब हम डिजिटल मीडियम की तरफ बढ़ रहे हैं उस प्रकार आने वाले समय में ये आंकड़े और बढ़ेंगे एवं फ़ैमपे की इस तकनीक का भी इसमें एक बहुत बड़ा योगदान होगा।