Site icon Youth Ki Awaaz

“प्रभुराम चौधरी जी, डॉक्टर्स की कमी से जूझ रही है गैरतगंज की जनता, कुछ कीजिए”

सेवा में,

माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जी,

मध्यप्रदेश

माननीय महोदय

आपका ध्यान मैं हाल ही में आपको कैबिनेट में मिले पद सम्बन्धित विषय की और दिलाना चाहती हूं। जैसा कि आप हमारे क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि लम्बे समय से रहे हैं, तो आपको यह अवगत होगा ही कि तहसील ग़ैरतगंज की स्वास्थ्य सेवाएं कितनी लचर हैं।

काफ़ी लम्बे समय से ग़ैरतगंज और उससे जुड़े दर्ज़नों गाँवों की जनता डॉक्टर्स की कमी से जूझ रही है। ख़ासकर महिला चिकित्सक की समस्या से। महामारी के इस दौर में कोविड-19 के अलावा अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते लोगों को दर-बदर भटकना पड़ रहा है। उनकी सुध लेने के लिए क्या स्वास्थ्य केंद्रों को डॉक्टर्स नहीं दिए जाना चाहिए?

मेरा अनुरोध है इस विषय पर ध्यान दिया जाना चाहिए और डॉक्टर्स की कमी की भरपाई की जाना चाहिए। यूं भी कोविड-19 के चलते शहर से दूर जाना घातक हो सकता है और हर किसी के लिए यह मुश्किल का सबब भी है।

इस कमी के चलते कई दफा महिला रोगियों की जान पर बन आई है। एक लड़की होने के नाते मैं यह ठीक-ठीक कह सकती हूं कि इस समय हज़ार तरह की समस्याओं से महिलाएं जूझ रही हैं लेकिन कोविड-19 के चलते कहीं और स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना उनकी पहुंच से बाहर है।

उम्म्मीद है इस मुश्किल को हल किया जायेगा

सृष्टि तिवारी, सांची विधानसभा क्षेत्र (ग़ैरतगंज मप्र)

Exit mobile version