सेवा में
शिक्षा मंत्री महोदय
सांची विधानसभा क्षेत्र गैरतगंज (म.प्र.)
माननीय मंत्री महोदय,
प्रदेश शिक्षा मंत्री जी का ध्यान मैं इस ओर दिलाना चाहती हूं कि मैं गैरतगंज तहसील निवासी हूं। हमारी तहसील से लगभग तीन दर्ज़न गाँव लगे हुए हैं और उन सबके शिक्षा का आधार गैरतगंज महाविद्यालय है, जिसकी बड़ी सी नव-निर्मित इमारत स्नानकोत्तर (पीजी) कोर्स के इंतज़ार में लगभग 4 दशकों से खड़ी है।
किसी भी पीजी कोर्स के लिए तहसील से 50 कि.मी. दूर ज़िला महाविद्यालय जाना होता है, जो हर किसी के लिए सुगम नहीं हो पाता है। साथ ही महामारी के इस दौर में जहां सभी तरह की आवाजाही बंद है, वहीं कोर्स एडमिशन के लिए दूर जाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि असंभव हो जाएगा।
हम किसी भी सरकार और अपने प्रतिनिधियों से यही आशा रखकर अपना मतदान करते हैं कि हमारी समस्याओं को सुनी जाए। महाविद्यालय की नव-निर्मित इमारत एक बार फिर से जर्जर हो उससे पहले यहां उच्च शिक्षा सम्बन्धित सभी कोर्स शुरू किए जाएं। उम्मीद करती हूं कि यह कब संभव होगा इसका उत्तर मुझे दिया जाएगा।
उत्तर की आशा में
सृष्टि तिवारी