Site icon Youth Ki Awaaz

जानिए कैसे ट्वीटर पर फेक Username बनाकर हो रही है धोखाधड़ी?

twitter

तस्वीर साभार : पिक्साबे

ट्विटर, माइक्रो- ब्लॉगिंग की सबसे बड़ी वेबसाइट है। जब हम इस पर साईन-अप करते हैं तो नाम और पासवर्ड के अलावा अपना एक यूज़रनेम भी रखना पड़ता है।

यह यूज़रनेम यूनिक होता है यानी एक ही यूज़रनेम के दो प्रोफाइल संभव नहीं है लेकिन रुकिए! हाल ही में ऐसी कई प्रोफाइल ट्विटर पर देखी गईं हैं जिनका यूजरनेम बिलकुल एक-सा है लेकिन ये प्रोफाइल अलग-अलग हैं।

उदाहरण के तौर पर ग्वालियर पुलिस के इन दो हैंडल्स पर नज़र डालिए। इनका यूज़रनेम एक जैसा है लेकिन हैंडल्स अलग-अलग हैं।

twitter fake username
ग्वालियर पुलिस का यूज़रनेम

हाल ही में फिल्म मेकर अविनाश दास भी उनके ही नाम के बने फेक हैंडल से कन्फ्यूज हो गए। वो और बाकी लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि एक ही यूज़रनेम के दो प्रोफाइल कैसे संभव हैं?

twitter fake username
अविनास दास का यूज़रनेम

क्या यह संभव है?

दरअसल यह आंखों का भ्रम भर है। दरअसल वेब पर कैपिटल i (I), स्माल L (l) के जैसा दिखता है जिसका फायदा फेक प्रोफाइल्स बनाने वाले उठाते हैं। जिसके यूज़रनेम में स्माल L (l) अथवा  कैपिटल i (I) होता है उसे वो एक दुसरे से रिप्लेस करके नया यूज़रनेम बना लेते हैं और सबकी आंखों में धूल झोंक देते हैं।

twitter fake username

जब यूज़रनेम को नोटपैड पर आप कॉपी करके पेस्ट करेंगे तो सारा मामला समझ आ जाएगा।

कैसे करें अपने अकाउंट का बचाव?

अगर आपके नाम में भी i या L आता है तो आप अपने यूज़रनेम में कैपिटल आई की जगह स्माल i और स्माल एल की जगह कैपिटल L को यूज़ करिए जिससे फेक प्रोफाइल्स से अंतर साफ पता चल जाएगा।

ऐसी प्रोफाइल्स दिखें तो उनको #UsernameFraud पर ट्वीट करें साथ ही अपने साथियों को भी इस बारे में ज़रूर बताएं.

Exit mobile version