पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के बीच आज चौथी बार देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा।
देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई गई। प्रधानमंत्री @narendramodi ने कहा कि अगले एक हफ्ते तक लॉकडाउन को सही ढंग से लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। विस्तृत जानकारी कल उपलब्ध होगी।#COVID2019 #Lockdown2 #pmmodiaddresstonation
— Youth Ki Awaaz हिंदी? (@YKAHindi) April 14, 2020
आइए जानते हैं पीएम मोदी ने इस दौरान और क्या-क्या कहा-
- इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम करते आ रहे हैं। मेरी सभी देशवासियों से यह प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।
- स्थानीय स्तर पर यदि अब एक भी मरीज़ बढ़ता है, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
- इसलिए हमें हॉटस्पॉट को इंगित करके पहले से बहुत ज़्यादा सतर्कता बरतनी ही होगी। जिन स्थानों को हॉटस्पॉट में बदलने की ज़रूरत है, हमें कठिन कदम उठाने होंगे।
- 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर ज़िले, और हर राज्य को बड़ी बारिकी से पऱखा जाएगा। वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, इसका मुल्यांकन किया जाएगा।
- जो श्रेत्र इस अग्निपरिक्षा में सफल होंगे और हॉटस्पॉट को नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ ज़रूरी छुट दी जा सकती है।
- कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की जाएगी।
- याद रखिए ये अनुमति शर्त के मुताबिक होंगे। बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे और लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरन्त वापस ले ली जाएगी।
- ना खुद कोई लापरवाही करनी है और ना ही किसी को लापरवाही करने देना है।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्यान योजना के माध्यम से सरकार ने गरीबों की परेशानियों को कम करने का पूरा प्रयास किया है।