Site icon Youth Ki Awaaz

जानिए मनरेगा योजना के तहत कैसे मिलता है मज़दूरों को 100 दिन का रोज़गार

फोटो साभार- ALM

फोटो साभार- ALM

हमारा भारत देश महान है। महान पुरुषों एवं हमारे देश को महान बनाने के लिए महिलाओं ने भी पुरुषों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर देश को विकास की ओर ले जाने में अहम भूमिका अदा की है।

संपूर्ण संसार में जितने भी देश हैं, उन सभी देशों में कुछ चुनिंदा ही महान पुरुष हैं लेकिन हमारा भारत देश महान पुरुषों से भरा पड़ा है। इसलिए हमारे देश को “भारत देश महान” एवं “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” कहा जाता है।

हमें इतिहास से सीखने की ज़रूरत है

हमारे देश के इन महापुरुषों ने जिस भी अच्छे कार्य को उद्देश्य बनाया उस कार्य को अंतिम कर के ही आखरी सांस ली है। ये महापुरुष हमारे देश के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनें। देश एवं मानव जाति के विकास की नींव बनाकर, वे इस संसार से हमेशा के लिए अलविदा हो गए।

देश के विकास के लिए महान पुरुषों ने अपने-अपने मतानुसार अलग-अलग ढंग और भिन्न-भिन्न विषयों पर नींव रखी।

क्या है रोज़गार गारंटी का महत्व

हमारे महान पुरुषों ने जो भी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए, उन्हें आज के नेता या सरकार अनुसरण करते हुऐ कर्तव्यनिष्ठ होकर निभा रहे हैं। आज की सरकार देश के विकास लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं।

हमारा देश तो सभी जानते हैं कि गाँवों में बसता है। जब तक गाँवों का विकास नहीं होगा तब तक गाँवों में रहने वाले लोगों का भी विकास नहीं होगा। उनको आर्थिक रुप से मदद नहीं मिलेगी, उनको रोज़गार नहीं मिलेगा तब तक हम तो क्या, कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता है।

आखिर मनरेगा क्या है?

मनरेगा के तहत खुदाई का काम। फोटो साभार- राकेश नागदेव

सरकार द्वारा विभिन्न महापुरुषों के नाम से योजना का नामकरण कर किसी भी योजना को देश हित में प्रारंभ किया जाता है। वर्तमान समय में हर वर्ष गाँवों में 100 दिनों तक बेरोज़गार गरीब किसानों को रोज़गार दिया जाता है। इसे  महात्मा गाँधी रोज़गार गारंटी (मनरेगा) के नाम से जाना जाता है।

इस योजना के तहत गाँव में शिक्षित-अशिक्षित सभी बेरोज़गारों को काम दिया जाता है। इस काम में तालाब निर्माण, आवास योजना, कुंआ निर्माण, मेढ़ बंधी अनेक प्रकार के क्षेत्रों में गाँवों के लोगों को उनके योजना के अनुसार काम दिया जाता है

मनरेगा द्वारा तालाब निर्माण

तालाब या छोटा डबरी का निर्माण कार्य। फोटो साभार- राकेश नागदेव

तालाब निर्माण के लिए सुबह होते ही लोग अपने साथ फावड़ा, गैंती, रांपा, मिट्टी उठाने के लिए बांस की बनी हुई टोकरी लेकर घर से निकल पड़ते हैं।

तालाब का निर्माण इस तरह से किया जाता है कि जिस तरफ ज़मीन ढलाऊ होती है, उस तरफ मिट्टी से मेढ़ बांध दिया जाता है जिससे पानी ठहर सके। पुरुष गैंती द्वारा मिट्टी खोदते है और टोकरी में मिट्टी को भरा लेते हैं। फिर महिलाएं उस मिट्टी को फेंकने जाती हैं। मिट्टी फेंकने का काम पुरुष भी करते है।

गैंती द्वारा मिट्टी खुदाई का काम। फोटो साभार- राकेश नागदेव

बांस की बनी हुई दो टोकरियों को एक बांस के डंडे के दोनों सिरों पर गठी हुई रस्सी से बांधा जाता है। दोनों टोकरियों में मिट्टी भरी जाती है। पुरुष उसे उठाकर मिट्टी को फेंकते हैं।

खुदाई के बाद फिर गड्ढा को नापा जाता है, जिसकी लंबाई और चौड़ाई 10-10 फिट होती है और गहराई 1 फिट। इसे छत्तीसगढ़ी में एक गड्ढा कहते हैं।

काम कर लेने के बाद भुगतान की प्रक्रिया क्या है

जॉब कार्ड में नाम अंकित कराते मुंशी। फोटो साभार- राकेश नागदेव

वहां तो गड्ढा खोदने वाले लोग बहुत होते हैं। इसलिए सब लोग टेप से मापकर 5 फिट का एक डंडा रखते हैं, जिससे कि खोदने के बाद मापने में आसानी हो।

मापने के बाद मुंशी के पास अपने जॉब कार्ड लेकर जाते हैं और उस पर अंकित कराया जाता है कि कितने गड्ढे खोदे हैं। यह किया जाता है ताकि कोई भी गड़बड़ी ना हो सके और काम करने वालों को सही समय पर उचित मेहनताना मिल सके।

सत्ता द्वारा ग्रामीण परिवेश की ओर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है

सत्ता को इस विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा होता है। उनको जीवन चलाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। उनके पास खाने की कमी होती है, पहनने के लिए कपड़े कम होते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जिससे भौतिक संसाधन खरीदे जा सकें।

सरकार अगर अनेक प्रकार की योजनाएं चलाएं जिससे लोगों को काम मिल सके और काम से उनको पैसा मिल सके तो उनको विकास में मदद मिलेगी। समाज में उनको सम्मान मिल सकेगा और देश तरक्की कि राह पर आगे बढ़ सकेगा।


लेखक परिचय : राकेश नागदेव छत्तीसगढ़ के निवासी है। वॆ मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं। वो खुद की दुकान भी चलाते हैं। इन्हें लोगों के साथ मिल जुलकर रहना पसंद है और वो लोगों को अपने काम और कार्य से खुश करना चाहते हैं। उन्हें गाने और जंगलों में प्रकृति के बीच समय बिताने का बहुत शौक है।

Exit mobile version