Site icon Youth Ki Awaaz

केरल की आंगनवाड़ी सेविका घर-घर जाकर बच्चों को पहुंचा रही हैं मिड डे मील

फोटो साभार- सोशल मीडिया

फोटो साभार- सोशल मीडिया

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां तमाम खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर केरल से आती एक खबर और मुस्कुराती तस्वीर कोरोना को पछाड़ती नज़र आ रही है

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें आंगनवाड़ी शिक्षिका घरघर जाकर बच्चों तक मिड डे मील पहुंचा रही हैंमलयालम मनोरम में यह तस्वीर छापी जिसे जिंस माइकल खींची थी।

गौरतलब है कि केरल मिड डे मील के तहत बच्चों तक भोजन पहुंचाने वाला एक सफल राज्य है, जहां लगभग 25,84,156 बच्चे मिड डे मील का लाभ ले रहे हैं और इसमें राज्य के 2327 स्कूल शामिल हैं।

आपको बता दें कि केरल में सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31मार्च तक छुट्टी दे दी गई है। वहीं, दूसरी ओर केरल में 16 मरीजों की पुष्टि  के बावजूद भी यह कदम सराहनीय है।

इसके अलावा केरल सरकार द्वारा ऑब्ज़र्वेशन में भर्ती मरीज़ों को उनकी पसन्द का खाने के साथ-साथ फ्री इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है जिससे उनका मन लगा रहे। साथ ही सरकार ने एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसके ज़रिये कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट्स लोगों तक पहुंच रहे हैं।

आंकड़े क्या कहते हैं?

फोटो साभार- सोशल मीडिया

WHO के डायरेक्टर ने क्या कहा?

इन सबके बीच WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. ट्रेडोस घेब्रेइसस ने कहा,

यह एक बड़ी और भयावह महामारी की शरुआत है। पूरी दुनिया को इससे सतर्क रहने के साथ ही हर संभव तैयारी की ज़रूरत है। अभी इसतरनाक महामारी का भयावह रूप देखना बाकी है

उल्लेखनीय है कि भारत में 9678 लोगों को आइसोलेटेड वार्डों में रखा गया है। वहीं, भारत समेत कई देशों ने चीन के साथ आवाजाही बंद कर दी है। श्रीलंका ने भी ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया से यात्रियों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। चीन के बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित यही तीनों देश हैं

पीएम मोदी ने क्या कहा?

नरेन्द्र मोदी। फोटो साभार- सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्ताव रखा और कहा,

हमारा ग्रह COVID-19 से जूझ रहा है। विभिन्न स्तरों पर सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश के रहे हैं। दक्षिण एशिया में एक बड़ी आबादी रहती है और लोगों को सेहत सुनिश्चित करने का हर प्रयास करना चाहिए

वहीं, कोरोना के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपनी रैलियों को स्थगित कर दिया है। BCCI ने धर्मशाला में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज़ भी रद्द कर दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस के चलते दिल्ली उच्चतर न्यायिक मेन्स परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है

वहीं, दिल्ली, कर्नाटक, ओडिशा, बिहार, केरल और मध्यप्रदेश के साथ ही कई राज्यों ने स्कूलों, महाविद्यालयों और सिनेमाघरों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।ओडिशा सरकार ने समर कैंप, सम्मेलन, विवाह समारोह, जन्मदिन पार्टी रोकने का भी निर्देश दिया है

अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना काबाव बढ़ गया है। कितने ही संस्थानों को भीड़ के चलते बंद कर देने पड़े। सेंसेक्स इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट के बल उल्टा पड़ा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि केरल की मिड डे मील वाली खबर सुकून देती है।

Exit mobile version